मुंबई में टमाटर (Tomato) ने लोगों की रसोई की बजट बिगाड़ दिया है. मुंबई (Mumbai) में खुदरा बाजार में लोगों को 100 रुपये में टमाटर मिल रहा है. लोग पहले से ही महंगाई का सामना कर रहे हैं. ऐसे में बढ़ी कीमतों (Rates) ने लोगों को परेशानी को और बढ़ा दिया है. आम तौर पर इस समय टमाटर 20 से 30 रुपये किलो मिलता है. बताया जा रहा है कि इस बार दक्षिण भारत में बारिश से टमाटर की खेती का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-Yasin Malik Lifetime Imprisonment: यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, 10 लाख रु का जुर्माना भी लगा
मुंबई में दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक से टमाटर आता है. वहीं महाराष्ट्र के नासिक और पुणे से भी मुंबई में टमाटर आता है. नासिक में टमाटर के खेत में सफेद मक्खियों के जरिए टूटा अब्सलुटा वायरस फैलने से भी नुकसान बढ़ा है. सब्जी कारोबारियो का कहना है कि डिमांड और सप्लाई में कमी की वजह से टमाटर की कीमतें आने वाले समय में अभी और बढ़ सकती हैं.