Tomato Prices Surge Again: देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतें फिर एक बार बढ़ गई हैं. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, मदर डेयरी (Mother Dairy) अपने 'सफल' रिटेल स्टोर्स (Safal Retail Store) के जरिए 259 रुपए प्रति किलोग्राम की रेट पर टमाटर बेच रही है. जल्द ही ये कीमतें 300 रु. प्रति किलो तक पहंच सकती हैं.
भारी बारिश के चलते पिछले दो महीनों से देशभर में टमाटर का उत्पादन और आपूर्ति प्रभावित हुई है.
बता दें कि, सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में 14 जुलाई से कम कीमत पर टमाटर बेचना शुरू किया था. इसके बाद टमाटर के दाम कुछ कम हुए थे लेकिन सप्लाई में रुकावट आने से फिर से कीमतें आसमान छूने लगी हैं.
कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के आंकड़ों (Consumer Affairs Ministry data) के मुताबिक, बुधवार को टमाटर की थोक रेट 203 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: आज सोना-चांदी हुआ सस्ता, चेक करें 10 ग्राम सोने और 1KG चांदी का भाव
पिछले तीन दिनों से दिल्ली की आज़ादपुर सब्जी मंडी में टमाटर की आवक में भारी गिरावट आई है। मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, 'टमाटर की सप्लाई कम होने की वजह से होलसेल प्राइस तेजी से बढ़ी हैं, जिस वजह से रिटेल प्राइस पर भी इसका असर देखने को मिला है.'
वहीं, आजादपुर मंडी टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिनों में टमाटर की आवक घटी है. मंडी में आमतौर पर जितने टमाटर आते हैं, उसका केवल 15 फीसदी ही पहुंचा. इस वजह से कीमतों में ये उछाल देखने को मिला है.
आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) के थोक विक्रेता संजय भगत के मुताबिक, भूस्खलन और बारिश की वजह से टमाटर के ट्रांसपोर्टेशन पर असर पड़ा है जिस वजह से कीमतें जल्द ही 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), कर्नाटक, महाराष्ट्र से निर्यात होने वाले टमाटर की गुणवत्ता में भी गिरावट आई है.
बता दें कि केंद्र सरकार के बढ़ती कीमतों को कम करने के प्लान के तहत नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) ने 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया था. अभी NAFED 60 रुपए प्रति किलो की रेट से टमाटर बेच रही है.
ये भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा टमाटर का भाव, 100 रुपए के पार पहुंच सकते हैं 1 किलो टमाटर के दाम