Tomato Prices: देश में कई दिनों से टमाटर के बढ़ते दामों से आम आदमी काफी परेशान है. इसी बीच गुरुवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली-एनसीआर में टमाटर 70 रु. प्रति किलो के भाव से बेचे जायेंगे.
सीतारमण ने कहा कि NCCF यानी नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड इस वीकेंड सब्सिडी के साथ टमाटर 70 रु. प्रति किलो के भाव से बेचेगी. वित्त मंत्री के मुताबिक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से टमाटर खरीदे जा रहे हैं जिन्हें एनसीसीएफ और एनएएफईडी जैसी कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: टमाटर की कीमतों में फिर आया उछाल, दिल्ली में मदर डेयरी के स्टोर पर टमाटर ₹259 प्रति किलो
4 जुलाई से बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में सस्ते दामों पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, दिल्ली में मोबाइल वैन एनसीसीएफ और एनएएफईडी आउटलेट के रूप में काम कर रही हैं.
साथ ही सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए नेपाल से इसका इंपोर्ट करने का फैसला लिया है. बता दें कि भारत ने इंपोर्ट पर लगाए गए बैन को हटाकर नेपाल से टमाटर मंगाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: जुलाई में वेज थाली हुई 34 फीसदी महंगी, टमाटर के बढ़ते दाम रहे बड़ी वजह