Tomato Sale: टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत देने के लिए सरकार जगह-जगह रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है. राजधानी दिल्ली में दो दिन की मेगा सेल के तहत 71,500 किलो टमाटर की बिक्री हुई है. इन सरकारी आउटलेट्स पर 70 रु. प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचे जा रहे हैं.
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने रविवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दो दिन की मेगा सेल में सस्ती कीमतों पर दिल्ली में 71,500 किलो टमाटर बेचे गए हैं. ये टमाटर की सेल दिल्ली के आर के पुरम और सीलमपुर जैसी 70 अलग-अलग जगहों पर आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें: जल्द 70 रुपये में मिलेगा 1 किलो टमाटर, वित्त मंत्री ने संसद में दी जानकारी
एनसीसीएफ के मुताबिक, 12 अगस्त को सबसे ज्यादा टमाटर बिके. एक दिन में ही लोगों ने 36,500 किलो टमाटर खरीद लिए. अगले दिन यानी 13 अगस्त को भी दिल्ली में 35,000 किलो टमाटर खरीदे गए.
बीते 11 जुलाई से NCCF, कंज्यूमर्स अफेयर्स मिनिस्ट्री की ओर से घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर काबू पाने के लिए डिस्काउंटेड रेट पर टमाटर बेच रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि लगातार हस्तक्षेप करने की वजह से देश में लगभग सभी स्थानों पर कीमतों में कमी आ रही है.
ये भी पढ़ें: महंगाई पर बोलीं निर्मला सीतारमण, कम करने के लिए किए जा रहे उपाय