Amazon ने फ्यूचर ग्रुप के साथ विवाद खत्म करने को मांगे 1528 करोड़ रुपये
Amazon-Future Group के बीच विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है. Amazon ने फ्यूचर ग्रुप के साथ विवाद खत्म करने के लिए 1528 करोड़ रुपये की डिमांड की है.
बुधवार को Gold-Silver के दामों में आई गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव?
आज Gold-Silver की कीमतों में गिरावट आई है. जिसके बाद सोना 51 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गया है. सोने के साथ चांदी के दाम गिरकर 68 हजार रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, इंटरनेशनल मार्केट में 100 डॉलर से नीचे आया Crude Oil
लगातार तीन सप्ताह तक 100 डॉलर बैरल से ऊपर रहने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) नरम होकर 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी, इंटरनेशनल मार्केट में 100 डॉलर से नीचे आया Crude Oil
EPFO पेंशनर्श के लिए खुशखबरी, जल्द दोगुनी हो सकती है न्यूनतम मासिक पेंशन
संसद की एक समिति ने अपनी रिपोर्ट में कि सदस्यों और विधवा पेंशनभोगियों के लिये न्यूनतम मासिक पेंशन दोगुनी करते हुए 2,000 रुपये करने को कहा है.
यह भी पढ़ें: EPFO पेंशनर्श के लिए खुशखबरी, जल्द दोगुनी हो सकती है न्यूनतम मासिक पेंशन
सबसे बड़ी गिरावट के बाद आज Paytm के शेयरों में छाई बहार
सबसे बड़ी गिरावट का सामना कर रहे Paytm के शेयरों में बुधवार को तेजी आई. आज दिन के कारोबार में Paytm के शेयरों में करीब 8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
खुशखबरी, होली से पहले सस्ता हुआ Refind Oil
होली से पहले महंगाई से परेशान आम जनता को थोड़ी रहात मिली है. थोक मंडियों में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत लगभग सभी Cooking Oil सस्ते हो गए है. मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई है.
आसमान की ऊचाइयों पर Jet Fuel के दाम, महंगा हो सकता है हवाई किराया
विमान ईंधन (Jet Fuel) की कीमतों में बुधवार को अब तक की सर्वाधिक 18 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद देशभर में Jet Fuel के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.
UPI ऐप लॉन्च करने की तैयारी में Tata Group, पेटिएम, फोनपे, गूगल पे से होगा मुकाबला
Tata Group जल्द ही टाटा नेऊ नाम से UPI Payment ऐप लॉन्च करने वाला है. इसके लिए Tata ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मांगी है.
31 मार्च से पहले Pan-Aadhaar लिंक कराना जरूरी
अगर आपने अपना Pan-Aadhaar लिंक नहीं कराया है तो इसे तुरंत करा लें. 31 मार्च से पहले पैन आधार लिंक कराना अनिवार्य है. ऐसा ना होने पर आपका पैन रद्द हो जाएगा और आपको 10 हजार का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.
Zomato में होगा Blinkit का विलय, इतने करोड़ में हुई डील
ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप Zomato ने ग्रोफर्स के नाम से मशहूर कंपनी Blinkit को खरीद लिया है. यह डील यह डील लगभग 70 से 80 करोड़ डॉलर में हुई है.