अमेरिका सहित दुनिया भर के शेयर बाजारों में चल रही गिरावट और भारी बिकवाली का असर, दुनिया के टॉप 10 रईसों पर भी देखने को मिल रहा है. बिकवाली का आलम ऐसा है कि पिछले 24 घंटे में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की दौलत 55 बिलियन डॉलर से ज्यादा कम हो गई है.
यह भी पढ़ें: Swiggy ने दिल्ली सहित इन शहरों में बंद की किराना सामानों की होम डिलिवरी
सबसे ज्यादा नुकसान, दुनिया को नंबर एक रईस Elon Musk और भारत के सबसे बड़े धनकुबेर Gautam Adani को उठाना पड़ा है.
शेयर मार्केट में भारी बिकवाली से Tesla के बॉस एलन मस्क को सबसे ज्यादा 18.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ कम होकर 237.1 बिलियन डॉलर रह गई है. एक समय उनकी दौलत 300 बिलियन डॉलर के पार निकल गई थी. हालांकि अब भी वे दुनिया के सबसे रईस इंसान बने हुए हैं.
मस्क के बाद सबसे ज्यादा नुकसान Gautam Adani को हुआ है. मंगलवार को BSE पर Adani Group की लिस्टेड सभी सातों कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. Adani Green Energy और Adani Transmission में 8-8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. वहीं Adani Wilmar और अडनी पावर के स्टॉक पर लोअर सर्किट लग गया था. इसका असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर पड़ा. लिस्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में अडानी की दौलत 11.6 बिलियन डॉलर कम हो गई. इस गिरावट के चलते रईसों की सूची में गौतम अडानी अब टॉप5 से बाहर होकर 6वें नंबर पर आ गए हैं.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले 5 अमीरों में जेफ बेजोस (Jeff Bezos), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का नाम भी शामिल है. बेजोस को इस दौरान 6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है और अब वे 134.6 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के तीसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं. वहीं मुकेश अंबानी को, 5.5 बलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है.