सरकार का बड़ा ऐलान, बिना Ration Card के भी मिलेगा राशन
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में बड़ी घोषणा की है. लोगों को अब राशन लेने के लिए Ration Card दिखाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें दुकान पर केवल राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर बताना होगा. जिसके बाद वह राशन ले सकेंगे.
Toyota ने पेश की सिंगल चार्ज में 650KM रेंज की कार, नितिन गडकरी भी करेंगे यूज
Toyota ने बुधवार को हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार Mirai को भारतीय ग्राहकों के सामने पेश किया. नितिन गडकरी ने कहा है कि वह खुद भी इसी गाड़ी को इस्तेमाल करेंगे.
यह भी पढ़े: तेल भरवाने की नो टेंशन,Toyota ने पेश की सिंगल चार्ज में 650KM रेंज वाली कार, नितिन गडकरी भी करेंगे यूज़
Gautam Adani ने दुनिया के सबसे बड़े रईस मस्क और बेजोस को इस मामले में पछाड़ा
गौतम अडानी (Gautam Adani) ने संपत्ति बनाने की रफ्तार के मामले में एलन मस्क (Elon Musk) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को भी पछाड़ दिया है. अडानी की संपत्तियों में पिछले साल 49 अरब डॉलर का बड़ा इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gautam Adani ने दुनिया के सबसे बड़े रईस मस्क और बेजोस को भी किया पीछे, सबसे तेज रफ्तार से बढ़ी संपत्ति
Flights Ticket होगी महंगी? 1 लाख रुपये प्रति किलो लीटर के पार पहुचा JET Fuel
जल्द ही Flights Ticket महंगे हो सकते हैं. JET Fuel की कीमतें आसमान की ऊंचाईयों पर हैं. दिल्ली में JET Fuel की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें: Flights Ticket के लिए ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है जेब, 1 लाख रुपये प्रति किलो लीटर के पार पहुचा JET Fuel
Elon Musk ने छोड़ा इस बड़ी कंपनी के डायरेक्टर का पद, जानें क्या है वजह?
दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने Hollywood समूह कंपनी इंडेवर ग्रुप होल्डिंग्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. उनका इस्तीफा 30 जून, 2022 से प्रभावी होगा.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने छोड़ा हॉलीवुड की इस बड़ी कंपनी के डायरेक्टर का पद, जानें क्या है वजह
होली से पहले महंगा हुआ Gold, चांदी के भाव भी बढ़े
होली से ठीक पहले Gold-Silver महंगे हो गए हैं. आज 10 ग्राम सोना 51372 रुपये का हो गया है, वहीं चांदी की कीमत भी बढ़कर 67665 रुपये प्रति किलो हो गई है.
दिग्गज रेटिंग एजेंसी Moody's ने घटाया भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान
रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) ने चालू वर्ष के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 9.5 फीसदी से घटाकर 9.1 फीसदी कर दिया है. उसके मुताबिक ईंधन (Crude) महंगा होने और उर्वरक (fertilizers) आयात बिल बढ़ने से सरकार का पूंजीगत व्यय सीमित हो सकता है.
होली से ठीक पहले रेलवे ने किया 251 ट्रेनों को कैंसिल
होली से ठीक पहले लोगों को बड़ा झटका लगा है. रेलवे ने 251 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और 11 को रिशेड्यूल किया है.
शेयर बाजार हुआ गुलजार, आज 1000 अंक से ऊपर चढ़ा Sensex, Nifty 320 अंक उछली
होली से पहले शेयर बाजार में बहार देखने को मिली. आज दिन के कारोबार में Sensex में 1100 और Nifty में 300 अंक से ज्यादा की तेजी रही.
Train Ticket पर अब बुजुर्गों को नहीं मिलेगा डिस्काउंट
सरकार ने सीनियर सिटिजंस को टिकट पर मिलने वाले डिस्काउंट को बंद करने का फैसला किया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा में कहा कि, 'सीनियर सिटीजन को टिकट पर दी जाने वाली छूट पर फिलहाल पबंदी लगी रहेगी. बता दें, Covid-19 के समय इस डिस्काउंट की घोषणा की गई थी.