महंगी होंगी डेली यूज की वस्तुएं, HUL ने फिर बढ़ाए प्रोडक्ट्स के दाम
रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनी, Hindustan Uniliver Ltd. ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे साबुन, सर्फ, शैंपू, जैम और चायपत्ती जैसी डेली यूज की वस्तुएं महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने साबुन से लेकर शैंपू की कीमत में 15 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने इस साल तीसरी बार अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत बढ़ाई है.
बिजली संकट के बीच कोयला सप्लाई के लिए Indian Railway ने कैंसल की 1100 ट्रेनें
देश में बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनों को कैंसिल किया है. पिछले कुछ वक्त से देश बिजली की कमी, और कोयले की किल्लत से जूझ रहा है. इस परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने देश के अलग-अलग कोने में कोयले की आपूर्ति के लिए मालगाड़ी से 15 प्रतिशत अतिरिक्त कोयले की ढुलाई कर रहा है. देश में कोयले की ढुलाई में किसी तरह की परेशानी न हो इस कारण कोयला मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.
Kotak Bank ने दी ग्राहकों को Good News, FD पर बढ़ाया ब्याज
RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफा किए जाने के बाद, प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. कोटक महिंद्रा बैंक ने 390 दिनों की FD पर ब्याज दर 0.30 फीसदी बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है. जबकि 23 महीनों की FD पर ब्याज दर 0.35 फीसदी बढ़कर 5.6 फीसदी हो गई है. ये नई दरें 6 मई से लागू होंगी. कोटक महिंद्रा बैंक के अलावा बंधन बैंक ने भी, 18 महीने से 2 साल तक के जमा पर, ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है.
यह भी पढ़ें: FD Interest Rate Hike: इस प्राइवेट बैंक ने दी ग्राहकों को Good News, FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज का फायदा
ICICI Bank के बाद, इन दो सरकारी बैंकों ने महंगा किया लोन
ICICI Bank और Bank Of Baroda के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने भी रेपो दर में वृद्धि के साथ अपनी ब्याज दर को 5 मई 2022 से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है. वहीं, सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी से इसे 7.25 फीसदी कर दिया है. यह नई दरें छह मई, 2022 से लागू होगी.
Petrol Diesel Prices : ब्रेंट क्रूड का भाव 110 डॉलर से ऊपर, क्या अब पेट्रोल-डीजल के भी दाम बढ़ेंगे
ब्रेंट क्रूड के भाव ग्लोबल मार्केट में आज 110 डॉलर के ऊपर पहुंच गए हैं, जिससे तेल के दाम फिर बढ़ने की आशंका है. दरअसल, मुख्य आर्थिक सलाहकार ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि जब तक क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से कम हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे.
Gold-Silver Price: शुक्रवार को महंगे हो गए Gold-Silver, जानें आज की प्राइस
शुक्रवार को Gold और Silver के दामों में इजाफा देखने को मिला है. शुक्रवार को 10 ग्राम सोने के दाम में 500 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. सोने का दाम 50,954 दस ग्राम हो गया है. वहीं प्रति किलो चांदी भी 1,100 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. इसकी कीमत 62,420 रुपये प्रति किलो हो गई है.
Elon Musk ने ट्विटर सौदे के लिए निवेशकों से जुटाए सात अरब डॉलर
हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर मालिकाना हक जमाने वाले अरबपति Elon Musk इस सौदे के लिए निवेशकों के एक समूह से सात अरब डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाने में कामयाबी हासिल की है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लैरी एलिसन ने ट्विटर सौदे के लिए एक अरब डॉलर निवेश की हामी भरी है. एलिसन मस्क की कंपनी टेस्ला के निदेशक मंडल में भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने ट्विटर सौदे के लिए निवेशकों से जुटाए सात अरब डॉलर
Samsung के इस सानदार फोन पर मिल रहा है 40 हजार का डिस्काउंट
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपने प्लेटफॉर्म पर Fab Grab Fest का आयोजन किया है. इस दौरान कई Samsung स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आप इस फेस्ट में Samsung Galaxy S20 FE फोन को 40 हजार रुपये फ्लैट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. बता दें कि, इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है, लेकिन Fab Grab Fest के दौरान 40,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंटके बाद फोन की कीमत 34,999 रुपये रह जाती है.
Royal Enfield ने बढ़ाए गाड़ियों के दाम, महंगा हो गया बुलेट खरीदना
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी पॉपुलर बुलेट क्लासिक 350 (Classic 350) और 650 ट्विंस (650 Twins) की कीमतों में इजाफा किया है. बुलेट क्लासिक की कीमत में 1.52% तक का इजाफा किया गया है. बुलेट की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,90,092 रुपये हो गई है. वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 2,20,296 रुपये हो गई है.
Tata Motors ने लॉन्च किया पॉपुलर 'छोटा हाथी' का इलेक्ट्रिक वर्जन
इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 'छोटा हाथी' नाम से फेमस अपने पॉपुलर कमर्शियल व्हीकल ऐस (ACE) का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च किया है. यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 154Km की सर्टिफाइड रेंज देती है. फिलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक 'छोटे हाथी' की कीमत का अनाउंसमेंट नहीं किया है.