LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है. चुनिंदा ग्राहकों को लिए होम लोन की ब्याज दरें 20 आधार अंक बढ़ाकर 6.7 फीसदी से 6.9 फीसदी कर दी गई हैं. LIC हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि नई दरें शुक्रवार से प्रभावी होंगी.
बंद हो सकते हैं Reliance के 1400 से ज्याादा पेट्रोल पंप
देशभर में Reliance Industries के 1,400 से अधिक पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं. कंपनी जियो-बीपी (Jio-BP) ब्रांड नाम से ये पेट्रोल पंप चलाती है जो रिलायंस और बीपी पीएलसी (BP Plc) का जॉइंट वेंचर है. हाल में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी से कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है और उसने पेट्रोल पंपों को डीजल की सप्लाई (diesel supply) आधी कर दी है.
Inflation Hike: इन राज्यों में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हुई महंगाई
देश भर में महंगाई डायन (Inflation hike) का कहर लगातार जारी है. इसी दौरान देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां महंगाई दर (Inflation rate) राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा हो गई है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में महंगाई दर राष्ट्रीय औसत महंगाई दर को पार कर गई है.
ये भी देखें: Inflation Hike: इन राज्यों में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हुई महंगाई, डराने वाले हैं आंकड़े
Gold-Silver Price: शुक्रवार को सस्ता हुआ Gold, चांदी की कीमत में आई चमक
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.03 फीसदी गिरकर 50,158 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) 0.3 फीसदी बढ़कर 58,920 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
ये भी देखें: Gold-Silver Price: शुक्रवार को सस्ता हुआ Gold, चांदी की कीमत में आई चमक
CEO पराग अग्रवाल ने किया Twitter में बड़ा उलटफेर, नियुक्तियों पर लगाई रोक
Twitter के मौजूदा CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने, कंपनी के दो टॉप अधिकारियों को पद से हटा दिया है और कंपनी में नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. ट्विटर ने गुरुवार को बताया कि, दो वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और कंपनी में हायरिंग को रोक दिया गया है. यह कार्रवाई तब हुई है, जब एलन मस्क (Elon Musk) इस वैश्विक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के नए मालिक बनने वाले हैं.
ये भी देखें: CEO पराग अग्रवाल ने किया Twitter में बड़ा उलटफेर, नियुक्तियों पर लगाई रोक
Tata की इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट
Tata Motors अपने कुछ पॉपुलर मॉडल Harrier, Safari, Nexon, Tiago और Tigor पर 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है. Tata Harrier पर कुल 45,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 40,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. कार की कीमत 14.53 लाख रुपये से 21.81 लाख रुपये के बीच है.
Toyota Fortuner GR Sport भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत
Toyota ने भारतीय बाजार में फॉर्च्यूनर का नया मॉडल उतारा है. इस कार में कई सारे अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इस शानदार SUV कार की कीमत 48.43 लाख रुपये है.
रेलवे ने शुक्रवार को कैंसल की 213 ट्रेनें, इस वेबसाइट पर देखें लिस्ट
Indian Railway ने शुक्रवार को 213 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.