डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लेवल पर गिरा रूपया, इतनी रह गई कीमत
Indian Rupee में भी जारी गिरावट का दौर भी, रुकता नहीं दिखाई दे रहा है. सोमवार को, शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिक डॉलर के मुकाबले, भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 77.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. शुक्रवार को रूपया 76.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सोमवार के दिन रुपये में देखी गई ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है और रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है.
यह भी पढ़ें: Indian Rupee-Dollar: डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड लेवल पर गिरा रूपया, 1 डॉलर के लिए खर्च करने होंगे इतने रूपये
Gas Price Hike: Reliance Industries का अनुमान! फिर से महंगा होगा LPG सिलेंडर?
अक्टूबर महीने में देश भर में, रसोई गैस (CNG) और पाइप से घरों में सप्लाई होने वाली गैस (PNG) के दामों में इजाफा हो सकता है. Reliance Industries Ltd. का अनुमान है कि, अक्टूबर में देश में प्राकृतिक गैस के दाम फिर बढ़ सकते हैं.बता दें कि सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) दोनों ही प्राकृतिक गैस में आती हैं. सरकार हर छह महीने में अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर गैस के दाम तय करती है.
यह भी पढ़ें: Gas Price Hike: Reliance Industries का अनुमान! फिर से महंगा होगा LPG सिलेंडर?
PNB और HDFC ने महंगा किया Loan, भारी पड़ेगी EMI
RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफे के बाद कई बैंकों ने लोन महंगा कर दिया है. इसी कड़ी में, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने रेपो रेट से लिंक्ड अपने लेंडिंग रेट (RLLR) को 0.40 फीसदी बढ़ाया है. बैंक ने नए ग्राहकों के लिए 07 मई से ही ब्याज दरें बढ़ा दी है. वहीं प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने भी, होम लोन के लिए रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट को बढ़ा दिया है. इसके कारण एडजस्टेबल रेट होम लोन्स की दर 0.30 फीसदी बढ़ गई है.
SBI को पछाड़ देश की सातवीं बड़ी कंपनी बनी Adani Green Energy
Adani Group की कंपनी Adani Green Energy ने SBI को पछाड़ते हुए देश की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी बनने का रूतबा हासिल कर लिया है. अडानी ग्रीन एनर्जी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण लगभग 4,33,286 करोड़ का हो गया है, जबकि SBI का बाजार पूंजीकरण लगभग 4.26 लाख करोड़ है
सोमवार को सस्ता हुआ Gold-Silver, जानें आज कितनी है कीमत
सोमवार को सोने चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव, 51,315 रुपये प्रति 10 गाम हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी सस्ती होकर, 62,488 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गई है.
Elon Musk ने ट्वीट में कही मरने की बात! जताया संदिग्ध हालातों में मौत का शक
Tesla कंपनी के मालिक Elon Musk ने ताजा ट्वीट में, अपनी मौत को लेकर बयान दिया है. सोमवार यानी 9 मई को मस्क ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो जाए तो? मस्क ने ट्वीट में लिखा कि 'अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो यह नाइस क्नोविन या होगा.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने ट्वीट में कही मरने की बात! जताया संदिग्ध हालातों में मौत का शक
Jet Airways को गृह मंत्रालय से मिली सुरक्षा मंजूरी, जल्द उड़ान भरेगी एविएशन कंपनी
लंबे समय से बंद चल रही एविएशन कंपनी Jet Airways एक बार फिर से आमसान की बुलंदी नापने को तैयार है. इसी कड़ी में कंपनी को गृह मंत्रालय की तरफ से अहम सुरक्षा संबंधी मंजूरी भी मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद, इसके जल्द ही कॉमर्शियल उड़ानें शुरू करने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Jet Airways को गृह मंत्रालय से मिली सुरक्षा मंजूरी, जल्द आसमान की ऊचाइयों को नापेगी एविएशन कंपनी
आदार पूनावाला ने Elon Musk को दिया भारत में कार बनाने का न्यौता
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने Elon Musk को टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए भारत में निवेश करने को आमंत्रित किया और कहा कि यह उनका अबतक का श्रेष्ठ निवेश होगा. पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''अगर ट्विटर खरीदने का आपका सौदा पूरा नहीं होता, तो उसमें से कुछ पैसा टेस्ला कारों के हाई क्वालिटी वाले और बड़े पैमाने पर गाड़ियां बनाने के लिए भारत में निवेश करने के बारे में विचार करें.
बेहद सस्ते में मिल रहा है Iphone खरीदने का मौका, जाने डिटेल
अगर आप कम कीमत में नया Iphone लेना चाह रहे हैं, तो Amazon के समर सेल में आपको बेहद शानदार ऑफर मिल रहा है. 65,900 कीमत वाला यह फोन इस सेल में, 53,900 रुपये का मिल रहा है. फोन को Kotak और RBL बैंक के कार्ड से खरीदने पर हजार रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर 12,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है. इन सभी ऑफर्स को मिलाकर इस फोन को सिर्फ 40,350 रुपये में खरीदा जा सकता है.
सोमवार को रेलवे ने कैंसल की 119 ट्रेनें, इस वेबसाइट से मिलेगी लिस्ट
Indian Railway ने सोमवार को 119 ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.