महंगे डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) और सीएनजी (CNG Price) की बढ़ती कीमतों के बीच ऐप के जरिए टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला (Ola Cabs) ने भी अपना किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने यह कदम ड्राइवरों की बढ़ती नाराजगी के चलते उठाया है.
यह भी पढ़ें: CNG-PNG Price Hike:महाराष्ट्र में फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, हफ्ते भर में दोहरी बढ़ोतरी का झटका
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक Ola Cabs ने हैदराबाद के अपने ड्राइवरों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है. ईमेल में कहा गया है कि ओला के मिनी और प्राइम कैटेगरी के लिए किराया 16 फीसदी बढ़ाया गया है. इससे पहले Ola Cabs की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कैब प्रोवाइडर Uber भी अपने किराए में इजाफा कर चुकी है.
Uber ने दिल्ली-NCR इलाके के किराए में 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कई जहगों पर 15 फीसदी तक भी दाम बढ़ाए हैं. बता दें कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के साथ CNG के दाम बढ़ने के बाद से ही लगातार दोनों कंपनियों के ड्राइवर किराए में इजाफा करने की मांग कर रहे थे.