Paytm In Share Market: निवेशकों के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. IPO से लेके अब तक निवेशकों ने खोया है 40% से भी ज़्यादा इस स्टॉक मे. एक प्रसिद्द ब्रोकरेज का कहना है की अभी शेयर में और भी गिरावट आ सकती है.
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी (Macquarie) के मुताबिक, Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन (One97 Communications) का शेयर 1,200 रुपए से टूटकर 900 रुपए तक जा सकता है.
ये भी पढ़ें: नेट वर्थ में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से आगे निकले फेमस Cryptocurrency एक्सचेंज के CEO चांगपेंग झाओ
ब्रोकरेज हाउस के अनुमान के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-2026 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 26 फीसदी से घटकर 23 फीसदी हो सकता है.
बता दें कि, Paytm ने हाल ही में बीमा सेक्टर में प्रवेश करने की योजना बनाई थी. पर बीमा रेगुलेटर इंश्योरेंस अथॉरिटी डेवलपमेंट ऑफ इंडिया ने इसे खारिज कर दिया.