क्रेडिट कार्ड (credit card) का सही इस्तेमाल ना करने पर अक्सर लोग भारी कर्ज (Debt) के जाल में फंस जाते हैं. कई ऐसे मौके भी आते हैं जब आप लाख कोशिशों के बावजूद समय पर पेमेंट (Payment) करने से चूक ही जाते हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ आसान स्टेप्स जिनकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड के कर्ज से छूटकारा पा सकते हैं-
क्रेडिट कार्ड के छुटकारे के लिए सबसे पहले आपको रिपेमेंट गोल की स्ट्रैटेजी बनानी होगी जिसके लिए आपको कुछ बातों का समझना बेहद जरूरी है-
ये भी देखें । Stephanie Matto: फार्ट के बाद ब्रेस्ट का पसीना बेचकर लाखों कमा रही है ये महिला, भन्ना उठेगा सिर
1- मिनिमम अमाउंट का करें यूज़
अगर सेविंग्स ज्यादा हैं तो मिनिमम अमाउंट से ज्यादा बकाया चुकाएं जिससे आपका ब्याज कम होगा.
2- डेट स्लोबॉल
पहले छोटे-छोटे कर्ज को चुकाएं जिसके बाद थोड़े समय बाद बड़े कर्ज को चुकाने के लिए आपके पास पर्याप्त अमाउंट होगा.
3- अपनाएं 'एक्टिव अप्रोच'
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनी से बात करें कि रिपेमेंट की शर्तों में आपको क्या और कितनी छूट मिल सकती है. अधिकतर बिल ज्यादा बकाया होने पर बैंक बीच का रास्ता बना लेते हैं.
4- सिंगल अकाउंट में लाएं कर्ज
क्रेडिट कार्ड के एक से ज्यादा पेमेंट बकाया हैं तो डेट कंसॉलिडेशन बेहतर ऑप्शन है. मतलब आप सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट्स को एक अकाउंट में करा सकते हैं जिसकी मदद से आपको अलग-अलग पेमेंट की जगह एक ही पेमेंट करनी होगी.
5- खर्चे कम करना सबसे बेहतर
बढ़ते क्रेडिट कार्ड के कर्ज के लिए आपको अपने खर्चे घटाना बेहद जरूरी है. जैसे ही सैलरी मिले सबसे पहले क्रेडिट कार्ड का बकाया चुकाएं. बकाया चुकाने की ये स्ट्रैटेजी काफी कारगर है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर भी बेहतर रहेगा. बैलेंस से मंथली बजट बनाना भी इमपॉर्टेंट है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें