Twitter के मौजूदा CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने, कंपनी के दो टॉप अधिकारियों को पद से हटा दिया है और कंपनी में नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. ट्विटर ने गुरुवार को बताया कि, दो वरिष्ठ अधिकारियों को बाहर निकालने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और कंपनी में हायरिंग को रोक दिया गया है. यह कार्रवाई तब हुई है, जब एलन मस्क (Elon Musk) इस वैश्विक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के नए मालिक बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Inflation Hike: इन राज्यों में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हुई महंगाई, डराने वाले हैं आंकड़े
अपनी टीम को एक मेमोरेंडम भेजते हुए, अग्रवाल ने कहा कि, Twitter के जरिए हम दुनिया भर के लोगों की सेवा करना चाहते हैं. इस दौरान कुछ बदलाव भी हो रहे हैं, लेकिन वे कंपनी के लिए सही है. कोविड महामारी और रशिया युक्रेन युद्ध का हम पर बुरा असर देखने को मिला है. इन बातों को देखते हुए हम, इस हफ्ते से नियुक्तियों पर रोक लगा रहे हैं. हालांकि यह छंटनी बड़ स्तर पर नहीं हो रही है, लेकिन लोगों की कार्य क्षमता के आधार पर उनका आंकलन किया जाएगा.
बता दें कि, ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) के 44 अरब डॉलर के सौदे की घोषणा पिछले महीने की गई थी, लेकिन अभी भी इसके लिए शेयरधारकों और नियामकों के समर्थन की जरूरत है. 2022 के अंत तक इस अधिग्रहण के पूरा होने की उम्मीद है.