Twitter's Latest Feature: अब Twitter के ब्लू टिक वाले सब्सक्राइबर (Blue Verified Subscribers) प्लेटफॉर्म पर 2 घंटे की 8 जीबी तक की वीडियो क्लिप अपलोड कर सकेंगे. एलन मस्क ने ट्वीट करके इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी.
नॉन-ब्लू टिक सब्सक्राइबर (Non-Blue Subscribers) इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. केवल वो लोग जिनके पास ट्विटर का मंथली ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन है, वही ट्विटर पर दो घंटे तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इससे पहले ये यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 1 घंटे (अधिकतम 2 GB) तक का वीडियो अपलोड कर सकते थे. नॉन-ब्लू टिक सब्सक्राइबर अभी ट्विटर पर केवल 140 सेकंड (2 मिनट, 20 सेकंड) तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर ऑडियो और वीडियो कॉल के फीचर को शुरू करने का ऐलान किया गया था. इस फीचर के तहत यूजर्स बिना अपना नंबर शेयर किए प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी भी शख्स से बात कर सकेंगे. इसके साथ ही ऐप पर एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस (Encrypted Messaging Service) भी शुरू होगी जिसके ज़रिए 2 लोगों के बीच हुई बातचीत को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं देख पाएगा.