Twitter Accept Elon Musk Offer: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बन गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने ट्विटर के एक शेयर के बदले 54.20 डॉलर यानी करीब 4152 रुपये कैश की बोली लगाई थी. खबर है कि ट्विटर के बोर्ड ने मस्क की इस पेशकश को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें| Exclusive Interview: NCP नेता फहेमिदा हसन खान PM मोदी के घर के बाहर क्यों पढ़ना चाहती है हनुमान चालीसा?
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर (Twitter) ने 44 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 3200 अरब रुपयों के इस सौदे को हरी झंडी दिखा दी है.
बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर के फंड की व्यवस्था कर ली है.