दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk 'नीली चिड़िया' Twitter के मालिक बन चुके हैं. मस्क के द्वारा ट्विटर खरीदे जाने के बाद से ही ऐसी उम्मीदें की जा रहीं हैं कि, Twitter में कई सारे अहम बदलाव देखने को मिलेंगे. खुद Elon Musk भी यह मानते हैं कि, ट्विटर में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन उनका सही से इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. खुद मस्क के मालिक बनने के बाद यह तय माना जा रहा है कि, Twitter में जल्द ही बड़े बदलाव होंगे.
Elon Musk के साथ Twitter की डील इस साल तक ही फाइनल हो जाएगी. इसके साथ ही Twitter पूरी तरह से प्राइवेंट कंपनी बन जाएगी. मस्क के पास Twitter का पूरा कंट्रोल भी होगा. अभी तक ट्विटर पब्लिक कंपनी है जिसके कई स्टेक होल्डर्स हैं. मस्क ने कहा था कि ट्विटर को बेहतर बनाने के लिए इसे प्राइवेट बनाना होगा.
यह भी पढ़ें: Elon Musk Buy Twitter: दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk बने 'नीली चिड़िया' Twitter के मालिक
इसके अलावा एलोन मस्क ने स्टेटमेंट में कहा है कि अब ट्विटर को ओपन सोर्स किया जाएगा. ट्विटर खरीदने के ऐलान के साथ ही एलोन मस्क ने इस पर फ्री स्पीच की पुरजोर तरीके से वकालत की है. Elon Musk ने ट्विटर के ख़रीदने के पीछे की वजह फ़्री स्पीच को बताया है. जल्द ही Twitter के कॉन्टेंट मॉडरेशन में बदलाव होंगे और सेंसरशिप पर भी बड़े कदम उठाए जाएँगे.
Elon Musk का मानना है कि फ़्री स्पीच के लिए Twitter के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना होगा. मस्क ट्विटर के एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाना चाहते हैं ताकि लोगों का ट्रस्ट ट्विटर पर बने. इसके साथ ही ट्विटर के साभी यूजर्स को ऑथेंटिकेट भी किया जाएगा. यानी ट्विटर पर सभी यूज़र्स असली होंगे. मौजूदा समय में ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स की भरमार है.