लंबे समय से इनएक्टिव पड़े अकाउंट को बंद करेगा ट्विटर, कई यूजर्स के फॉलोअर हो सकते हैं कम

Updated : May 09, 2023 10:44
|
Editorji News Desk

Twitter's Inactive Accounts: अगर आप भी रेगुलर ट्विटर यूजर हैं और आने वाले दिनों में अगर आपके फॉलोअर्स कम हो जाते हैं तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए. दरअसल, ट्विटर के जो अकाउंट सालों से एक्टिव नहीं हैं, उनको जल्द ही बंद किया जा सकता है. कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर कहा कि इससे कई यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है. बता दें कि अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि ये अकाउंट कब बंद किए जायेंगे. ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, अगर अकाउंट पर लंबे समय तक किसी प्रकार की एक्टिविटी नहीं होती है, तो इससे अकाउंट परमानेंट रिमूव हो सकता है. इससे बचने के लिए यूजर्स को हर 30 दिन में कम से कम एक बार अपने अकाउंट में लॉग इन करना जरूरी है.

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में नेशनल पब्लिक रेडियो (National Public Radio) के पब्लिक ब्रॉडकास्टर ने ट्विटर लेबल के विरोध में अपने 52 ऑफिशियल ट्विटर फीड पर कंटेंट पोस्ट करना बंद कर दिया था. इसके बाद एलन मस्क ने नेशनल पब्लिक रेडियो के ट्विटर अकाउंट को किसी अन्य कंपनी को असाइन करने की धमकी दी थी. 

ट्विटर ने पिछले महीने सेलिब्रिटीज, पत्रकारों और जाने-माने राजनेताओं की प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया था. बता दें कि एलन मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस (Blue Subscription Service) के चलते ये कदम उठाया. भारत में एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत हर महीने 900 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं, वेब यूजर्स ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस 650 रुपए महीने में ले सकते हैं.

 

Twitter Account

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study