Uber Layoff: दुनियाभर में मंदी की आशंका के चलते और खर्चे कम करने के लिए कंपनियों में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने का सिलसिला जारी है. इसी सप्ताह बायजूस, Olx ग्रुप, चिंगारी और Grab जैसी कंपनियों में छंटनी की घोषणा के बाद अब उबर (Uber) ने भी 200 कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लिया है.
रॉयटर्स के मुताबिक, उबर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि वह रिक्रूटिंग डिवीजन से 200 लोगों को छंटनी कर रही है. यह फैसला फ्लैट हैडकाउंट को मेंटेन रखने यानी कंपनी के स्टाफ काउंट को लगभग एक समान रखने और खर्चे कम करने के लिए लिया गया है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, छंटनी किए जा रहे कर्मचारियों की संख्या उबर की रिक्रूटिंग टीम की 35 फीसदी है.
बता दें कि उबर ने इसी साल की शुरुआत में अपनी माल ढुलाई (Frieght) सर्विस डिवीजन से 150 कर्मचारियों को जॉब से निकाला था. 2020 के मध्य में उबर ने 17 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की थी.
उबर के दुनियाभर में करीब 32,700 कर्मचारी काम करते हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो इस छंटनी का असर कंपनी के करीब 1 फीसदी कर्मचारियों पर होगा.