Unemployment Rate: देश में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था पर निगरानी रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आकंड़ों के मुताबिक, अप्रैल में बेरोजगारी दर मार्च के महीने से ज्यादा हो गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि, जहां एक तरफ शहरी इलाके में, बेरोजगारी के आंकड़े बढ़े हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्राणीण इलाकों के बेरोजगारी दर के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: Home, Car Loan EMI: अक्षय तृतीया पर खरीदें घर या कार! इस बैंक ने सस्ता कर दिया है लोन
CMIE से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी पहुंच गई, जबकि मार्च में यह 7.60 फीसदी पर थी. जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि मार्च में यह 8.28 फीसदी पर थी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों की बेरोजगारी दर के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल के महीने में बेरोजगारी दर, घटकर 7.18 फीसदी रह गई है. जो कि मार्च के महीने में 7.29 फीसदी पर थी.
आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार हरियाणा में हैं. हरियाणा में बोरोजगारी दर सबसे ज्यादा 34.5 फीसदी है. हरियाणा के बाद, 28.8 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान और 21.1 फीसदी बेरोजगारी के साथ बिहार का नंबर आता है.
जहां एक तरफ बेरोजगारी के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, तो वहीं, रोजगार की दर में भी इजाफा देखने को मिला है. CMIE के MD के मुताबिक, अप्रैल में श्रम भागीदारी दर और रोजगार दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है. अप्रैल, 2022 में रोजगार दर 37.05 फीसदी पर पर पहुंच गई थी, जो एक महीने पहले मार्च में 36.46 फीसदी पर थी.