Unemployment Rate: अप्रैल में और ज्यादा बढ़ी बेरोजगारी, हरियाणा है टॉप पर

Updated : May 03, 2022 13:59
|
Editorji News Desk

Unemployment Rate: देश में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था पर निगरानी रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आकंड़ों के मुताबिक, अप्रैल में बेरोजगारी दर मार्च के महीने से ज्यादा हो गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि, जहां एक तरफ शहरी इलाके में, बेरोजगारी के आंकड़े बढ़े हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्राणीण इलाकों के बेरोजगारी दर के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें: Home, Car Loan EMI: अक्षय तृतीया पर खरीदें घर या कार! इस बैंक ने सस्ता कर दिया है लोन

कितनी बढ़ी बेरोजगारी (Unemployment Rate)

CMIE से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी पहुंच गई, जबकि मार्च में यह 7.60 फीसदी पर थी. जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि मार्च में यह 8.28 फीसदी पर थी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों की बेरोजगारी दर के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल के महीने में बेरोजगारी दर, घटकर 7.18 फीसदी रह गई है. जो कि मार्च के महीने में 7.29 फीसदी पर थी.

इन राज्यों में है सबसे ज्यादा बेरोजगारी (Unemployment Rate)

आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार हरियाणा में हैं. हरियाणा में बोरोजगारी दर सबसे ज्यादा 34.5 फीसदी है. हरियाणा के बाद, 28.8 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान और 21.1 फीसदी बेरोजगारी के साथ बिहार का नंबर आता है.

बढ़ी है रोजगार की दर (Employment Rate)

जहां एक तरफ बेरोजगारी के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, तो वहीं, रोजगार की दर में भी इजाफा देखने को मिला है. CMIE के MD के मुताबिक, अप्रैल में श्रम भागीदारी दर और रोजगार दर में भी बढ़ोतरी देखी गई है. अप्रैल, 2022 में रोजगार दर 37.05 फीसदी पर पर पहुंच गई थी, जो एक महीने पहले मार्च में 36.46 फीसदी पर थी.

देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें

Unemployment RateunemployedUnemployment

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study