Unique Currency Notes: अगर आपके पास कुछ पुराने यूनिक नोट और सिक्के हैं, तो आप रातों-रात अमीर बन सकते हैं. आपको ये बात कहीं न कहीं तो जरूर सुनी होगी. लेकिन, ये किसी ने नहीं बताया होगा कि इन यूनिक नोटों (Unique Notes) के बदले लाखों रुपये आपको कहां मिलेंगे. इसलिए, आज हम आपको बताने वाले हैं, एक ऐसा तरीका जिससे आप घर बैठे रातों-रात लखपति बन सकते हैं.
इसे भी देखें- Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी हुआ महंगा, फिर भी खरीदारी क्यों फायदेमंद? एक क्लिक में जानें
इसके लिए आपको सबसे यह चेक करना चाहिए कि क्या आपके पास कोई ऐसा नोट या सिक्का है, जिस पर 786 जैसा कोई यूनिक नंबर है. अगर आपके पास यूनिक नंबर वाले सिक्के या नोट हैं, तो इसे आप Olx, Quikr या eBay पर बेच सकते हैं.
मान लीजिए कि आपके पास कोई यूनिक नोट है और आप इसे ebay की साइट पर बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ebay.com पर जाना होगा. होम पेज पर आपको यहां एक सेलर के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. अपने मेमो की एक साफ तस्वीर लेनी हेगी और इसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
इसके बाद eBay आपका विज्ञापन ग्राहकों को दिखाएगा. इसके बाद जो लोग आपके द्वारा लिस्ट किए गए यूनिक नोट या सिक्के को खरीदना चाहेंगे, वो आपसे संपर्क करेंगे. अगर आपके पास 786 नंबर का कोई नोट या सिक्का (Currency) है, तो आप उसे तीन से चार लाख रुपये में आराम से सेल कर सकते हैं, क्योंकि कई लोग ऐसे नंबरों को शुभ मानते हैं और इसलिए वे इसके लिए लाखों रुपये देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं.
इसे भी देखें- Global Recession: क्या भारत में फिर होगी छंटनी? जानिए वैश्विक मंदी की आशंका का होगा कितना असर