UP Global Investors Summit : पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को लखनऊ में शुरू हुई तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 (UP Global Investors Summit) का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होने इंवेस्ट यूपी-2.0 पोर्टल भी लांच (Invest UP-2.0 portal) किया. UP GIS 2023 के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्तावित निवेश न सिर्फ उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर को गति देगा बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन का जरिया बन युवाओं के सपनों को भी साकार करेगा. आपको बता दें कि समिट में मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी समेत देश के कई जाने माने उद्योगपतियों के अलावा 40 देशों के 400 से अधिक डेलीगेट्स मौजूद हैं.
Video Viral: 'मटर-पनीर' नहीं परोसे जाने से नाराज हुए फूफा, शादी समारोह के दौरान जमकर चले लात-घूसे
UP GIS 2023 में कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि देश पीएम मोदी की नीतियों के साथ तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है. वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा कि लखनऊ राम लक्ष्मण की पवित्र भूमि है. पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा था कि भारत अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है. उन्होने कहा कि योगी शासन में गोरखपुर से नोएडा तक बह रही है विकास की गंगा. वहीं टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्करी कर रहा है.