UP Global Investors Summit: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर समिट-2023 (UP Global Investors Summit) में शामिल रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यूपी में निवेश के कई ऐलान किये. उन्होने कहा कि यूपी अब देश का उत्तम प्रदेश बन रहा है जहां कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है. उन्होने इस साल दिसंबर तक जिओ का 5जी नेटवर्क सभी गांवों और कस्बों में देने का ऐलान किया.
UP Global Investors Summit का पीएम मोदी ने किया आगाज, बोले अंबानी- योगी राज में बह रही विकास की धारा
उन्होने कहा कि यूपी में दो प्रोडक्ट जिओ स्कूल और जिओ एआई डॉक्टर यूपी में शुरू किया जा रहा है. इसके जरिए सस्ता एजुकेशन और हेल्थ केयर सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा रिलायंस ग्रुप हजार से अधिक किराना स्टोर खोलेगी, यूपी में 10 गीगावॉट रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट लगाएंगे और बॉयो एनर्जी उद्योग की भी शुरुआत की जाएगी.