ब्रिटेन(Britain) के रक्षा खरीद राज्यमंत्री एलेक्स चॉक केसी (Alex Chalk KC) ने उत्तर प्रदेश में रक्षा, एयरोस्पेस और चिकित्सा क्षेत्रों में निवेश करने का ऐलान किया है. लखनऊ (Lucknow) में हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में रविवार को एलेक्स चॉक केसी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भरोसा देते हुए कहा कि ब्रिटेन उत्तर प्रदेश में रक्षा एवं एयरोस्पेश के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगा.
ये भी देखें: Online food delivery company zomato ने 225 शहरो में बंद किया अपना कारोबार, जानिए वजह
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रिटेन ने जिस तरह से साझेदार देश के रूप में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में जो अपना योगदान दिया है, उससे न केवल रक्षा, एयरोस्पेस के क्षेत्र में बल्कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने में प्रदेश सरकार से उन्हें पूरी मदद मिलेगी.
ये भी देखें: Tech Layoff's: टेक कंपनियों में मंदी की मार! निकाले गए 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी