Upcoming IPO: दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली ये कंपनी लेकर आ रही IPO, क्या है प्राइस बैंड, जानें सबकुछ

Updated : Oct 19, 2023 15:02
|
Editorji News Desk

Blue Jet Healthcare IPO: दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली एक कंपनी जल्दी ही अपनी आईपीओ लेकर आने वाली है. तो अगर आपने अभी तक आईपीओ में पैसा नहीं लगाया है तो ये अच्छा मौका है. ये कंपनी है, फार्मा सेक्टर से जुड़ी ब्लूजेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare). इसका आईपीओ 25 अक्टूबर को लॉन्च होगा.

कंपनी का प्राइस बैंड 329-346 रुपए प्रति शेयर होगा. इस आईपीओ से कंपनी का मकसद 840 करोड़ रुपए जुटाना है. ब्लूजेट हेल्थकेयर का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 23 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा. इसके बाद रिटेल निवेशक इसमें पैसा लगा सकेंगे. यह आईपीओ 27 अक्टूबर को बंद होगा. 

ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम

यह आईपीओ पूरे तरीके से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा जिसका मतलब है कि नए शेयर जारी नहीं होंगे. आईपीओ में प्रमोटर अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा और उनके बेटे शिवेन अक्षय अरोड़ा द्वारा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा शामिल है. इस इश्यू साइज़ का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए 35 फीसदी, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इडिविजुअल (HNI) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिज़र्व रखा गया है.  

इस दिन होगी लिस्टिंग

ब्लूजेट हेल्थकेयर की इक्विटी शेयरों में ट्रेडिंग बीएसई और एनएसई पर 6 नवंबर से शुरू होगी जो कि आईपीओ शेड्यूल के मुताबिक T+6 टाइमलाइन है.

इस ऑफर के मर्चेंट बैंकर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज ओर जेपी मॉर्गन इंडिया हैं. वहीं लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के रजिस्ट्रार हैं.

कंपनी के बारे में भी जान लें कुछ ज़रूरी बातें

ब्लूजेट हेल्थकेयर साल 1968 में इनकॉर्पोरेट हुई थी. कंपनी ने तीन कैटेगरी - कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स, हाई-इंटेसिटी स्वीटनर्स और फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स में स्पेशलाइज़्ड केमिस्ट्री कैपिबिलिटी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइज़ेन बिज़नेस मॉडल (CDMO) इस्टैब्लिश किया है. इसके महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. ब्लूजेट कई ग्लोबल और डोमेस्टिक ग्राहकों को सर्विस ऑफर करती है जिनमें जीई हेल्थकेयर एएस, गुएरबेट ग्रुप, बैक्रो इमेजिंग स्पा, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया), प्रिनोवा यूएस एलएलसी, यूनिलीवर और MMAG कंपनी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: निवेशकों के लिए अच्छी खबर, ये सरकारी कंपनी दे सकती है 1 शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड
 

 

IPO

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study