UPI Transaction: भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी तेजी से बढ़ रहा है. देश में मई महीने में यूपीआई से 900 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन हुए हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेटा जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
आंकड़ों के मुताबिक, मई में कुल 941 करोड़ (9.41 बिलियन) ट्रांजेक्शन हुए जिनकी टोटल वैल्यू 14.3 लाख करोड़ रही. NPCI के मुताबिक, यूपीआई से किए गए ट्रांजेक्शन के टोटल वॉल्यूम में 58 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. ये संख्या मई 2022 में 595 करोड़ (5.95 बिलियन) रही थी.
वहीं. अप्रैल में हुए ट्रांजेक्शन्स की बात करें तो UPI पर कुल 386 करोड़ (3.86 बिलियन) पर्सन टू पर्सन (P2P) पेमेंट्स हुईं थीं. वहीं, पर्सन टू मर्चेंट ट्रांजैक्शन्स (P2M) 503 करोड़ (5.02 बिलियन) रही थी.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही PwC India की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगले 3 साल में यानी 2026-27 तक हर दिन एक अरब यूपीआई ट्रांजेक्शन हो सकते हैं. इस वजह से कुल डिजिटल पेमेंट में यूपीआई का हिस्सा बढ़कर 90 फीसदी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपीआई से पेमेंट में हो रही बढोतरी, 2026-27 तक हर दिन 1 अरब UPI ट्रांजेक्शन होने का अनुमान