UPI Payment In France: सिंगापुर के बाद अब फ्रांस में भी भारत के यूपीआई से पेमेंट किया जा सकेगा. फ्रांस और भारत के बीच डिजिटल पेमेंट को लेकर डील हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने फ्रांस की यात्रा के दौरान इसका ऐलान किया.
पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच यूपीआई पेमेंट को लेकर करार हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत जल्द एफिल टावर से होगी. उन्होंने फ्रांस में रह रहे प्रवासियों से भी भारत में निवेश की अपील की.
इसके अलावा फ्रांस ने भारतीय छात्रों के लिए वीजा अवधि को भी बढ़ाने का ऐलान किया है. फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों को अब 2 नहीं, 5 साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा.
Flipkart Sale 2023: अमेजन को टक्कर देगा फ्लिपकार्ट, जानें- कब है बड़ा सेल?
बता दें कि पीएम नरेेंद्र मोदी दो दिन के विदेश दौरे पर फ्रांस में हैं. पेरिस के प्रेसिडेंट पैलेस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार देर रात उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया. ये अवॉर्ड पाने वाले वे पहले भारतीय PM बन गए हैं.