UPI Payment in New Zealand: जल्द ही भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच UPI पेमेंट की सुविधा शुरू हो सकती है. कॉमर्स मिनिस्ट्री द्वारा जारी बयान में ये जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, यूपीआई पेमेंट की शुरुआत से दोनों देशों के बीच ईज-ऑफ-डूइंग बिज़नस यानी व्यापार करने में आसानी होगी और ट्रेड व टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा.
बयान में आगे कहा गया है कि भारत के ट्रेड और कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल और न्यूजीलैंड के मिनिस्टर डेमियन ओ कॉनर ने UPI को शुरू करने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और पेमेंट्स-NZ के बीच बात करने पर सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें: अब फ्रांस में भी UPI से पेमेंट कर सकेंगे भारतीय , एफिल टावर से होगी शुरुआत
वर्तमान में UAE, भूटान और नेपाल जैसे देश UPI पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट कर रहे हैं. साथ ही फ्रांस, अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई देशों के साथ भारत बातचीत कर रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही जर्मनी के डिजिटल एंव परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग ने बेंगलुरू के एक मार्केट में सब्जी खरीदकर यूपीआई के जरिए भुगतान किया. इसके बाद जर्मन दूतावास ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर इसका वीडियो शेयर कर भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की.
UPI Payment: देश में रिकॉर्ड तोड़ UPI ट्रांजेक्शन, मई में 900 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा