अगर आप भी अक्सर छोटी-बड़ी खरीदारी के UPI पेमेंट मोड का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि अब आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ सकता है.
मंगलवार को NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सर्कुलर जारी कर यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस लागू करने की सिफारिश की है. सर्कुलर में UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी PPI लगाने का सुझाव दिया है. ये चार्ज 0.5 से 1.1 फीसदी हो सकता है. इस नए नियम को 1 अप्रैल से लागू किया जा सकता है.