UPI Payment Transaction: यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पेमेंट करने का क्रेज महीने दर महीने बढ़ता ही जा रहा है, क्योंकि पिछले साल 2023 दिसंबर में 18.23 लाख करोड़ रुपये की राशि यूपीआई (UPI) के जरिए पे (Pay) की गई, जो कि साल 2022 के संबंधित आंकड़ों से 54 प्रतिशत ज्यादा है.
पेमेंट करने की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 12.02 बिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक है. बता दें कि नवंबर महीने में 17.40 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर में 17.16 लाख करोड़ का यूपीआई पेमेंट किया गया. इसके अलावा नवंबर में यूपीआई पेमेंट की संख्या 11.24 बिलियन और अक्टूबर में 11.41 बिलियन हो गई.
इसे भी पढ़ें- Family Pension के लिए पति से पहले बच्चों को नॉमिनेट कर सकेंगी महिला कर्मचारी