UPI Payments: देश में डिजिटिल पेमेंट सर्विस को नई ऊंचाइयों तक ले जानेवाला UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अब ग्लोबल हो गया है. मंगलवार को UPI को सिंगापुर की पेमेंट सर्विस PayNow के साथ लिंक किया गया है.
ये भी पढ़ें: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की मनेगी 'हैप्पी होली', जल्द हो सकता है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम ली हेसिन लूंग ने इस क्रॉसबॉर्डर कनेक्टिविटी सर्विस ( crossborder connectivity service) को लॉन्च किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा UPI-PayNow लिंकेज दोनों देशों के नागरिकों के लिए तोहफा है. इससे दोनों देशों के निवासियों को फास्ट क्रॉस बॉर्डर और कॉस्ट इफेक्टिव ट्रांसफर में मदद मिलेगी.