यदि आप विदेश में रहने वाले भारतीय (Indian) हैं, तो आप जल्द ही लेन-देन करने के लिए UPI पेमेंट सिस्टम (UPI payment system) को यूज कर सकेंगे. दरअसल भारत सरकार (Indian government) की संस्था NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) ने अब 10 से अधिक देशों में रहने वाले भारतीयों को यूपीआई प्लेटफॉर्म पर आने की अनुमति दी है.
जिसके मुताबिक सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, (Singapore, Australia, Canada, Hong Kong) ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और यूके में रहने वाले भारतीय UPI का उपयोग करके लेनदेन कर सकेंगे.
हालांकि, सदस्य बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ये खाते फेमा नियमों और आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले सभी दिशानिर्देश का सख्ती से पालन करते हैं.