UPI Payment In Sri Lanka and Mauritius: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 12 फरवरी को श्रीलंका और मॉरीशस के लिए UPI सर्विस लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही श्रीलंका और मॉरीशस में भी लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे.
आज दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये इवेंट लॉन्च होगा. इसमें पीएम मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ तीनों देशों के सेंट्रल बैंक के गवर्नर भी मौजूद रहेंगे. आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस लॉन्च के बाद श्रीलंका और मॉरीशस में भी यूपीआई सर्विस शुरू हो जाएगी. मॉरीशस के लोग भारत में भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे. वहीं, दोनों देशों में जाने वाले भारतीय पर्यटकों को भी इसका फायदा मिलेगा.
मॉरीशस में RuPay कार्ड सर्विस भी होगी लॉन्च
मॉरीशस में UPI सर्विस के साथ RuPay कार्ड सर्विस भी लॉन्च की जाएगी. इसके बाद मॉरीशस के बैंक अपने यहाँ RuPay मैकेनिज्म पर आधारित कार्ड जारी कर पाएंगे. इससे भारत और मॉरीशस के लोग अपने देश के साथ-साथ एक-दूसरे के यहां भी इन कार्ड्स सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत फिनटेक क्रांति और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में लीडर बनकर उभरा है. पीएम मोदी इस यूपीआई सर्विस को सहयोगी देशों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस लॉन्च से दोनों तरफ के लोगों को सीमा पार डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधाएं मिल सकेंगी और साथ ही इन देशों के साथ भारत की डिजिटल कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी.
बता दें कि हाल ही में फ्रांस की राजधानी पेरिस के एफिल टावर पर भी UPI सर्विस की शुरूआत की गई थी.
ये भी देखें: अब फ्रांस में भी UPI से पेमेंट कर सकेंगे भारतीय , एफिल टावर से होगी शुरुआत