UPI Transactions: देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI के जरिए ट्रांजेक्शन लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में UPI के जरिए 1,141 करोड़ ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए. अक्टूबर में लगातार तीसरे महीने UPI ट्रांजैक्शंस की संख्या 1000 करोड़ से ज्यादा रही है. सितंबर में 1056 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए थे.
ये भी पढ़ें: अब एटीएम कार्ड का झंझट खत्म, देश का अपना पहला यूपीआई एटीएम हुआ शुरू
NPCI के अनुसार, अक्टूबर 2023 में ट्रांजैक्शन की ओवरऑल वैल्यू 17.16 लाख करोड़ रुपए रही. वहीं, सितंबर में ये 15.80 लाख करोड़ रुपए थी. यानी इसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अगस्त में 15.18 लाख करोड़ रु. के 1,024 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए. वहीं, जुलाई में यूपीआई के जरिए 996 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए.
यूपीआई के जरिए बढ़ते ट्रांजेक्शन से पता चलता है कि लोग डिजिटल मोड के जरिए ज्यादा ट्रांजेक्शन कर रहे हैं. इसके लिए UPI इंस्टेंट और सुविधाजनक सर्विस के चलते पसंदीदा माध्यम बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते ये आईपीओ जमकर करायेंगे कमाई, मामाअर्थ समेत ये कंपनियां हैं लिस्ट में