सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने स्पेशलिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए यूपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन 13 जून 2024 तक कर सकते है. इस भर्ती के लिए एलिजिबल एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन से पहले अभ्यर्थी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच जरूर कर लें.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) उप अधीक्षण पुरातत्व रसायनज्ञ ( Deputy Superintending Archaeological Chemist), उप अधीक्षण पुरातत्वविद् ( Deputy Superintending Archaeologist ) , सिविल हाइड्रोग्राफिक अधिकारी, विशेषज्ञ ग्रेड III, फोरेंसिक मेडिसिन में सहायक प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार कर रहा है.
आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि ऊपर सूचीबद्ध प्रत्येक पद के लिए पात्रता योग्यताएँ अलग हो सकती हैं. इसलिए, यूपीएससी सभी आवेदकों को पद की आवश्यक आवश्यकताओं और विज्ञापन में निर्धारित अन्य शर्तों को पूरा करने की सलाह देता है. आवेदकों के पास विभिन्न पदों के लिए निर्धारित कम से कम आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. आयोग का कहना है कि पात्रता के बारे में सलाह मांगने वाली किसी भी पूछताछ पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रत्येक पद के लिए विस्तृत योग्यताएं नीचे दी गई अधिसूचना में पाई जा सकती हैं:
हर पद के लिए आयु सीमा हर पद के लिए अलग-अलग है. आयु सीमा के विवरण के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं.
ऐसे अभ्यर्थी जो इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे यहां दी गई स्टेप्स को फॉलो कर खुद से आवेदन कर सकते हैं. इस प्रकार से आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें.
वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसके सामने अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई डिटेल सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये जमा करना होगा. आवेदन शुल्क एसबीआई की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है. एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.