US Default News: अब दिवालिया नहीं होगा अमेरिका, US कांग्रेस ने कर्ज लिमिट बढ़ाने वाले बिल को दी मंज़ूरी

Updated : Jun 01, 2023 12:11
|
Editorji News Desk

US Default News: बीते कुछ दिनों से अमेरिका के डेट सीलिंग संकट (Debt Ceiling Crisis) को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही थी कि अगर 1 जून से पहले इसका समाधान नहीं निकलता है तो अमेरिका पहली बार डिफॉल्टर बनेगा. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (House of Representatives) ने डेट सीलिंग बिल को मंज़ूरी दे दी है. यूएस कांग्रेस में इस बिल के पक्ष में 314 और इसके विरोध में 117 वोट पड़े. लेकिन अभी बिल को सीनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. 

बता दें कि अमेरिका में कर्ज की लिमिट बढ़ाने के लिए अंतिम तारीख 5 जून थी. बिल पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह अमेरिका के लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है. वोट के बाद उन्होंने US सीनेट से अपील कि इस डील पर जल्द से जल्द वोट करें जिससे कि ये कानून बन सके. बता दें कि अगर इस बिल को सीनेट में भी मंज़ूरी मिल जाती है तो अगले 2 साल के लिए यानी 1 जनवरी 2025 तक US की डेट लिमिट बढ़ जाएगी.

क्या होती है डेट सीलिंग?

सभी देशों के अपने खर्च होते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए सरकारें टैक्स और अन्य स्त्रोतों से कमाई करती हैं. खर्चे हमेशा कमाई से ज्यादा होते हैं और अमेरिका के साथ भी ऐसा ही है. अमेरिका भी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज लेता है जिसकी एक लिमिट होती है, इसी लिमिट को डेट सीलिंग कहते हैं. अमेरिकी में कर्ज लेने की ये लिमिट 31.4 ट्रिलियन डॉलर है जिसे दिसंबर 2021 में बढ़ा गया था. ये लिमिट 1960 से अब तक 78 बार बढ़ाई जा चुकी है. 

US

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study