US Fed Rate: अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक (U.S Federal Reserve bank) ने बुधवार को इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले 15 महीनों में ये पहली बार है जब इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इससे पहले महंगाई पर काबू पाने के लिए फेड रिजर्व ने 10 बार ब्याज दरें बढ़ाई थीं.
हालांकि फेड रिजर्व ने कहा है कि इस साल दो बार ब्याज दरें बढ़ाई जा सकती हैं और ये बढ़ोतरी फेड की अगली मीटिंग में हो सकती है. फिलहाल फेड की ब्याज दरें 5-5.25 फीसदी की रेंज में हैं.
फेड रिजर्व के मुताबिक, इंटरेस्ट रेट बढ़ाने से अमेरिका में भले ही मौजूदा वक्त में महंगाई पर काबू पाने में कामयाबी मिली है, लेकिन अभी भी यह फेड टारगेट लेवल से बहुत ज्यादा है. पिछली बार फेड ने ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद फेड की ब्याज दर 5 फीसदी से ऊपर पहुंच गई.
बता दें कि 18 पॉलिसीमेकर्स में से 12 का अनुमान है कि इस साल इंटरेस्ट रेट में कम से कम 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं 4 पॉलिसीमेकर्स का मानना है कि ब्याज दर में एक चौथाई बढ़ोतरी हो सकती है और वहीं, 2 मेंबर्स के मुताबिक इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं होगा.