Vande Bharat Train: भारत की सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (semi bullet train vande bharat express) के विस्तार के लिए रेल मंत्रालय (ministry of railways) ने मेगा प्लान बना लिया है. रेल मंत्रालय अब टाटा स्टील (Tata Steel) के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील अगले साल तक कुल 22 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगी. इसके अलावा आने वाले 2 सालों के अंदर अलग-अलग रूट्स पर कुल 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किये जाने का लक्ष्य है.
टाटा स्टील इंडियन रेलवे के लिए LHB Coach (लिंक हॉफमैन बुच कोच) का भी निर्माण करेगी. कंपनी बोगी के लिए पैनल, विंडो का स्ट्रक्चर तैयार करेगी.
Campa Cola Relaunched: मार्केट में कैंपा-कोला की जोरदार वापसी...रिलायंस ग्रुप ने किया रीलॉन्च