अगर आप व्हीकल इंश्योरेंस लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगले साल से व्हीकल इंश्योरेंस महंगा हो सकता है. सड़क परिवहन मंत्रालय के एक प्रस्ताव के अनुसार, थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम 21% तक बढ़ सकता है.
Covid-19 महामारी के बाद से ही पिछले दो साल में इंश्योरेंस प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा हर साल थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम दरों को संशोधित किया जाता है.
थर्ड पार्टी बीमा, कानूनन अनिवार्य है. यह सड़क दुर्घटना में दूसरों को हुए नुकसान को कवर करता है, और स्वयं के नुकसान के लिए कवर के साथ जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Inflation Hike: महंगाई के वार से घायल होगी आम जनता, आसमान छूने को तैयार कुकिंग ऑइल और ईंधन की कीमतें