ड्रीम जॉब (Dream Job) पाने की चाहत किसे नहीं होती. कई बार अच्छी क्वालिफिकेशन, प्रेजेंटेशन (Good Qualification, Presentation) के बावजूद लोग इंटरव्यू की टेबल तक नहीं पहुंच पाते हैं. इसकी बड़ी वजह होती है एक बेहतर रिज्यूमे. आइए आज हम जानते हैं कि किस तरह अपना रेज्यूमे बेहतरीन बनाकर आप अपनी ड्रीम जॉब (Good Resume for Dream Job) हासिल कर सकते हैं...
यह भी पढ़ें: MDH Masala Acquisition: क्या बिकने जा रही है MDH कंपनी? दावों पर आया चेयरमैन राजीव गुलाटी का रिएक्शन
मौजूदा वक्त में Written और Printed Resume के बजाय Video Resume की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है. Video Resume के जरिए हम अपने बारे में सामने वाले को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा सकते हैं. हालांकि कई लोगों को इसे बनाने का तरीका नहीं पता होता है.
आइये जानते हैं कैसे बना सकते हैं एक बेहतर Video Resume
Video Resume बानाते समय यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि हम कम समय में जॉब से जुड़ी बातें सामने वाले को समझाएं. Video Resume बनाने के लिए सबसे पहले एक बेहतर स्क्रिप्ट तैयार करना भी जरूरी है, जिसमें कि जॉब से जुड़ी आपकी योग्यताएं शामिल करना जरूरी है.
स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद, आपको वीडियो बनाने के लिए एक प्रोफेशनल ड्रेसअप में तैयार होना होगा. साथ ही आपको वीडियो शूट करने के लिए एक प्रोफेशनल कैमरा मैन की सहायता भी लेनी होगी. इसके अलावा आपको क्लियर साउंड के लिए कॉलर माइक पहनना होगा.
साथ ही वीडियो शूट के वक्त बेहतर लाइट और प्रोफेशनल बैकग्राउंड का होना जरूरी है. शूट करते वक्त कैमरे को अपनी आंखों के लेवल पर रखें और बोलते वक्त पूरे कॉन्फिडेंस से बोलें. बेहतर वीडियो बनाने के जरूरी है कि आप कई बार उसकी प्रैक्टिस कर लें और फिर फाइनल वीडियो तैयार करें.
वीडियो बनाते वक्त ध्यान रखें कि वीडियो की लंबाई कम से कम कम 90 सेकेंड यानी डेढ़ मिनट और ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट की होनी चाहिए.