भगोड़े भारतीय बिजनेसमैन विजय माल्या (Vijay Mallya) को लंदन स्थित घर से निकाला जाएगा, ब्रिटेन की अदालत ने यह आदेश दिया है. घर पर कब्जा स्विस बैंक का होगा जिनसे माल्या ने पैसे लिए लेकिन कभी नहीं चुकाया.
माल्या को इस स्विस बैंक को 2.04 करोड़ पाउंड का कर्ज लौटाना है. रिपोर्ट के मुताबिक माल्या और उनका परिवार भी- बेटे सिद्धार्थ और मां ललिता, वहां रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Crude Oil: पेट्रोल के भाव बढ़ सकते हैं, कच्चे तेल के दाम में लगी आग
माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था. वह भारत में 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज की हेराफेरी और धनशोधन के मामले में वांछित है. यह कर्ज किंगफिशयर एयरलाइंस को कई बैंकों ने दिये थे.