Byju's viral video: ज़्यादातर कंपनियों की पॉलिसी रहती है कि उनका कोई प्रोडक्ट या सर्विस पसन्द न आने पर ग्राहक को रिफंड किया जाता है. लेकिन कभी कभार कुछ कंपनियां रिफंड प्रक्रिया को टालती रहती हैं. इससे ग्राहकों को समस्या होती है. इसी तरह की फ्रस्ट्रेशन में आकर एक दंपति ने बायजू (Byju's office) के दफ्तर से उनका टीवी निकाल लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक परिवार ने बायजूस से रिफंड की रिक्वेस्ट की थी लेकिन कंपनी की तरफ से टालमटोल जारी रही. इसके बाद परिवार ने ये कदम उठाया.
वायरल वीडियो में दो व्यक्तियों को दीवार से टीवी उतारते हुए देखा जा सकता है. इसी दौरान एक शख्स ने उनका वीडियो बनाया. वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है, "ये वीडियो बना रहा हूं मैं क्योंकि ये टीवी ले जा रहे हैं. इनका रिफंड नहीं हुआ है. मान ही नहीं रहे हैं. आंटी जी भी यही हैं. मान ही नहीं रहे हैं ये."
इसके बाद टीवी उतार रहा एक व्यक्ति कहता है, "पैसे देके ले (टीवी) जाना."
सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स इस तरीके को सही बता रहे हैं तो कुछ गलत. एक यूज़र ने इसको जैसे को तैसा बताया.
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कथित तौर पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BoI) को कहा है कि वह बायजूस के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के खिलाफ एक नया लुकआउट नोटिस (Look Out Circular) जारी करे. इस निर्देश के बाद रवींद्रन देश छोड़कर बाहर नहीं जा पाएंगे.