शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने मिली. बाजार बंद (market closed) होने के वक्त कंपनी के शेयर 20 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 8.25 रुपये पर बंद हुए...जबकि दिन में कारोबार के दौरान इसमें 24 फीसदी तक की उछाल आई थी.
Gold Silver Price Today: फिलसने के बाद संभला सोना, चांदी के दाम भी बढ़े, जानिए आज क्या हैं रेट
दरअसल बीते हफ्ते शुक्रवार को केन्द्र सरकार (central government) ने वोडाफोन आइडिया के 16, 133 करोड़ रुपये से अधिक के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सरकार को 10 रुपये के फेस वैल्यू (face value of 10 rupees) वाले इक्विटी शेयर 10 रुपये कीमत पर ही जारी करेगी.