Vodafone Layoff: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अगले 3 साल में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है. वोडाफोन कंपनी की नई सीईओ मार्गेरिटा डेला वैले (Margherita Della Valle) ने कहा कि कंपनी का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में कंपनी में बदलाव की काफी ज़रूरत है. फिलहाल वोडाफोन के पूरी दुनिया में 1,04,000 कर्मचारी काम करते हैं.
वोडाफोन ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब कंपनी की कमाई में 1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद इसकी कोर इनकम 14.7 बिलियन यूरो रह गई है. कंपनी ने कहा कि कमाई में गिरावट हाई एनर्जी कॉस्ट और जर्मनी में कमर्शियल अंडरपरफॉर्मेंस के कारण हुई. कंपनी ने कहा कि अगले साल इनकम में और भी गिरावट आ सकती है.
बता दें कि वोडाफोन भारत सहित कई देशों में कारोबार करती है जिसमें जर्मनी सबसे बड़ा मार्केट है.