Voltas Limited: वोल्टास लिमिटेड ने अपने होम अप्लायंस बिज़नेस को बेचने की खबरों को गलत बताया है. वोल्टास ने बयान जारी कर इस खबर को खारिज़ कर दिया है.
वोल्टास ने अपने बयान में कहा, ''ये ब्लूमबर्ग डॉट कॉम पर छपी खबर 'टाटा कंसीडरिंग सेल ऑफ वोल्टास होम अप्लायंसेज बिजनेस' के रेफरेंस में है, जिसे कुछ अन्य पब्लिकेशन और चैनलों ने भी शेयर किया था. इस सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों से बात नहीं की गई थी. हम स्पष्ट तौर पर कहना चाहते हैं कि यह खबर पूरी तरह से गलत है और इसका कोई वास्तविक आधार नहीं है. इसलिए मैनेजमेंट इस खबर से इनकार करता है.''
बता दें कि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया था कि टाटा ग्रुप, वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंसेज बिजनेस को बेचने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी एक वजह ये बताई गई कि होम अप्लायंसेज का मार्केट बहुत कॉम्पिटिटिव है जिस वजह से उसे अपना बिजनेस बढ़ाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: टाटा ग्रुप बेच सकता है अपनी 70 साल पुरानी कंपनी, जाने क्यों लेना पड़ रहा ये फैसला?