Walt Disney Layoffs: वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) अगले हफ्ते 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. यह छंटनी एंटरटेनमेंट डिवीजन (Entertainment Division) में की जाएगी. ब्लूमबर्ग (Bloomberg) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी की वजह से फिल्म, टीवी, थीम पार्क और कॉरपोरेट पदों पर काम करने वाले लोगों पर असर पड़ सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनको 24 अप्रैल तक कंपनी की तरफ से सूचना दे दी जाएगी. बता दें कि डिज्नी ने फरवरी में सालाना खर्च में से 5.5 बिलियन डॉलर बचाने के लिए 7,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था.