गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोर ओपनिंग देखने को मिली. जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक टूटा तो वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 23850 पर पहुंचा. बात अगर शेयरों की करें तो टेक सेक्टर के शेयरों की करें तो इसमें भी खासी गिरावट देखने को मिली. इंडिया सीमेंट के शेयर 11% तक चढ़े हुए दिखाई दिए.
रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.49 पर पहुंचा. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद 149.41 अंक गिरकर 78,524.84 अंक पर; निफ्टी 47.45 अंक फिसलकर 23,821.35 अंक पर पहुंचा.