RBI गवर्नर ने कहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई में और ज्यादा इजाफा होगा. गवर्नर के मुताबिक आने वाले दिनों में कुकिंग ऑइल और डेयरी प्रोडक्ट जैसे, दूध आदि के दाम बढ़ सकते हैं. RBI गवर्नर ने कहा कि, वैश्विक स्तर पर गेहूं की कमी से घरेलू कीमतों पर भी असर पड़ रहा है. प्रमुख उत्पादक देशों के निर्यात पर पाबंदियों और युद्ध के कारण सूरजमुखी तेल के उत्पादन में कमी से कुकिंग ऑइल भी महंगा हो सकता है. पशु चारे की लागत बढ़ने से पॉल्ट्री, दूध और डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर ने चेताया -अभी और बढ़ेगी महंगाई ! Cooking Oil और दूध की कीमतों में होगा इजाफा
अब प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ICICI Bank और पब्लिक सेक्टर के बैंक Bank Of Baroda ने लोन पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. ICICI Bank ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स में 40 बेसिस प्वाइंट इजाफा करते हुए, 8.10 फीसदी का कर दिया है. वहीं Bank Of Baroda ने भी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर हुए, ब्याज दरों को 6.90 फीसदी का कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Loan Interest Rate: RBI के फैसले का असर! आज से इन बैंकों का लोन हुआ महंगा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. यह सरकारी बैंक अपनी 13 फीसदी शाखाएं यानी करीब 600 ब्रांच को बंद करने जा रहा है. बैंक का कहना है कि अपनी वित्तीय हालत को दुरुस्त करने के लिए उसे ऐसा करना पड़ रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, पिछले कई साल से बैंक की माली हालत ठीक नहीं है और उसे पटरी पर लाने के लिए शाखाओं को बंद करने पर विचार किया जा रहा था.
गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में इजाफा हुआ है. गुरुवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 51,620 रुपये हो गई. वहीं चांदी भी महंगी हो कर 63 हजार रुपये के पार चली गई है.
चाइना के अरबपति बिजनेस मैन जैक मा के अरेस्ट होने की अफवाह से उनकी कंपनी अलाबाबा को काफी तगड़ा नुसान उठाना पड़ा है. जैक मा के अरेस्ट होने के कयासों ने इन्वेस्टर्स को डरा दिया और वे अलीबाबा के शेयर बेचने लग गए. देखते-देखते अलीबाबा के शेयर धड़ाम हो गए और कंपनी का एमकैप (Alibaba MCap) 28 बिलियन डॉलर यानी 2.06 लाख करोड़ रुपये कम हो गया.
बुधवार को 2 फीसदी से ज्यादा की बंपर गिरावट से संभलते हुए, गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि यह बढ़त काफी मामूली रही. इस दौरान सेंसेक्स 33.20 अंक की मामूली बढ़त से 55,702.23 और निफ्टी भी 5.05 अंक की नाममात्र तेजी के साथ 16,682.65 अंक पर बंद हुआ.
अगर आप iPhone 13 खरीदने के बारे में लम्बे समय से सोच रहे थे तो आपके लिए Amazon एक ख़ास ऑफर लेकर आया है. Amazon पर समर सेल (Amazon Summer Sale 2022) जारी है और इसमें इसमें iPhone 13 पर 13,000 रूपए का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट के बाद iPhone 13 के 128GB वैरिएंट की कीमत 66,900 रूपए हो गयी है.
लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज 5 मई को भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान नई ऑडी ए8 एल (New Audi A8L) की बुकिंग शुरू कर दी है. ऑडी ए8 एल को आप 10,00,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं.
5 मई को Indian Railway ने 144 ट्रेनों को कैंसल कर दिया. आप www.irctchelp.in पर जाकर कैंसल ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं.