महंगाई के मामले में वित्त वर्ष 2023-24 कुछ राहत तो कुछ आफत वाला साबित हुआ. जहां कई चीजों की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों की जेबें ढीलें की तो कई चीजों के कम हुए दाम उनके लिए खुशखबरी लेकर आए. बात अगर महंगी होने वाली चीजों की करें तो दूध और चीनी के दामों में तीन-तीन रुपये का इजाफा हुआ. जहां दूध 56 से बढ़कर 59 रुपये हुआ तो वहीं चीनी 41 रुपये प्रति किलों से तीन रुपये 44 रुपये प्रति किलो पर पहुंची.
दाल और चावल के दामों में हुए इजाफे ने भी लोगों को खासी परेशानी दी. 1 अप्रैल 2023 को तुअर दाल की कीमत 115 रुपये प्रति किलो थी जिसमें 31 मार्च 2024 तक इजाफा हुआ और ये 33 रुपये की बढ़त के बाद 148 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. वहीं 39 रुपये प्रति किलो चावल का दाम भी 44 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.
बात अगर लोगों को मिलने वाली राहत की करें तो कमर्शियल-घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में गिरावट दर्ज की गई. बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 300 रुपये तक सस्ते हुए हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1 अप्रैल 2023 को जहां 1103 रुपये थी वहीं 1 अप्रैल 2024 को इसका दाम घटकर 803 रुपये पर पहुंच गया.
बात अगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की करें तो इसकी कीमत 2028 से घटकर 1 अप्रैल 2024 को 1795 पर पहुंच गई. पेट्रोल-डीजल के दाम लंबे समय तक स्थिर रहने के बाद लोगों को मामूली राहत मिली. 1 अप्रैल 2023 को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 96 रुपये प्रति लीटर था जो 1 अप्रैल 2024 को 94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
Gold-Silver Rates Today: सोना -चांदी के दाम में उछाल, जानें आज क्या है गोल्ड और सिल्वर के रेट्स