WhatsApp New Chat Lock Feature: मेटा कंपनी ने वॉट्सऐप यूजर्स (Whatsapp Users) की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर एड किया है. इस चैट लॉक (Chat Lock) फीचर के ज़रिए यूजर्स किसी भी चैट को आसानी से लॉक कर सकेंगे. चैट लॉक करने के बाद आपके इनबॉक्स में उस चैट से जुड़े मैसेज दिखाई नहीं देंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको उस चैट विंडो में जाना होगा जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.
मेटा के मुताबिक, अगर आपने पासकोड सेट किया है तो इस चैट पर भी पासकोड लग जाएगा और ये चैट एक अलग फोल्डर में शिफ्ट हो जाएगी. साथ ही नोटिफिकेशन में भी लॉक किए गए मैसेज का कंटेंट दिखाई नहीं देगा.
अगर यूजर लॉक की हुई चैट को देखना चाहते हैं तो उन्हें पासवर्ड (Password) या फिंगर प्रिंट (Fingerprint) का इस्तेमाल करना होगा.
1. 'Chat Info' में जाकर 'Chat lock' पर क्लिक करें
2. इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, एक फिंगरप्रिंट के ज़रिए चैट लॉक करने का (Lock this chat with fingerprint) और दूसरा फेस आईडी के ज़रिए (Lock This Chat with Face ID). इनमें से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें
3. 'Locked Chats' के फोल्डर में चैट दैखने के लिए 'View' पर क्लिक करें.
आप 'Locked Chats' फोल्डर में जाकर अपनी लॉक की हुई चैट को देख सकते हैं.
1. सबसे पहले 'Chats' टैब में जायें और नीचे की तरफ स्वाइप करें
2. 'Locked Chats' फोल्डर पर क्लिक करें
3. अनलॉक करने के लिए अपनी फेस आईडी या फिंगरप्रिंट, जिस भी तरीके का इस्तेमाल चैट लॉक करने के लिए किया था, कंफर्म करें
4. इसके बाद मैसेज देखने या भेजने के लिए चैट पर टैप करें.
अगर आप किसी लॉक की हुई चैट से प्रोटेक्शन हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस चैट में जाना होगा
1. 'Chat Info' में जाकर 'Chat lock 'पर क्लिक करें
2. इसके बाद चैट लॉक के ऑप्शन को टर्न ऑफ करें और अपना फिंगरप्रिंट या फेस आईडी कंफर्म करें.
ये भी पढें: इंटरनेशनल स्पैम कॉल-मैसेज से यूजर्स परेशान, रोकने के लिए वॉट्सऐप करेगी ये काम
ये भी पढें: अब Whatsapp पर आने वाली फेक कॉल्स का पहले से लग जाएगा पता, Truecaller के साथ की पार्टनरशिप